Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

लग्न बारात और बाजारों में कब्जे के चलते लग रहा लंबा जाम

SV News

जाम के चलते परछन और द्वारपूजा में देर से पहुँच रही बारातें

मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। लग्न बारात और बाजारों में अवैध कब्जों के चलते मांडा खास व भारतगंज बाजार में प्रतिदिन घंटों लंबा जाम लगता है , जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है।
वीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर स्थित मांडा खास व भारतगंज बाजार में लग्न बारात की जब गाड़ियों का काफिला पहुंचता है, तो अवैध कब्जों, ठेले, खोमचे और दुकानों के सामने खड़े वाहनों के चलते लंबा जाम लग जाता है । शनिवार रात से मस्तान शाह बाबा के तीन दिवसीय उर्स के वाहनों के चलते शनिवार रात भी काफी देर तक लोगों को जाम में फंसना पड़ा । दोनों बाजारों में नियम के खिलाफ दिन में ही लोडिंग अनलोडिंग के कारण आधी सड़क पहले से ही कब्जा रहती है । ऐसी दशा में यदि दोनों ओर से वाहन आ जाते हैं, तो लंबा जाम लग जाता है । भारतगंज व मांडा खास बाजार की सड़कें राजमार्ग के नियम के अनुसार चौड़ी न किये जाने से भी लोग जाम के झाम में फंसे रहने के लिए मजबूर हैं। बेतरतीब खड़े टैंपो, जीप व अन्य प्राइवेट वाहनों के चलते भी लंबा जाम लगता है ।भीषण गर्मी में जाम लगने से महिलाओं, बच्चों और वृद्धों को काफी दिक्कत होती है। तमाम बारातें भी परछन व द्वारचार के नीयत समय के बाद ही गंतव्य तक पहुँच पाती हैं। तमाम लोगों ने विभागीय अधिकारियों, जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से मांडा क्षेत्र की दोनों प्रमुख बाजारों को जाम से मुक्त कराने की अपील की है ।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad