जाम के चलते परछन और द्वारपूजा में देर से पहुँच रही बारातें
मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। लग्न बारात और बाजारों में अवैध कब्जों के चलते मांडा खास व भारतगंज बाजार में प्रतिदिन घंटों लंबा जाम लगता है , जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है।
वीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर स्थित मांडा खास व भारतगंज बाजार में लग्न बारात की जब गाड़ियों का काफिला पहुंचता है, तो अवैध कब्जों, ठेले, खोमचे और दुकानों के सामने खड़े वाहनों के चलते लंबा जाम लग जाता है । शनिवार रात से मस्तान शाह बाबा के तीन दिवसीय उर्स के वाहनों के चलते शनिवार रात भी काफी देर तक लोगों को जाम में फंसना पड़ा । दोनों बाजारों में नियम के खिलाफ दिन में ही लोडिंग अनलोडिंग के कारण आधी सड़क पहले से ही कब्जा रहती है । ऐसी दशा में यदि दोनों ओर से वाहन आ जाते हैं, तो लंबा जाम लग जाता है । भारतगंज व मांडा खास बाजार की सड़कें राजमार्ग के नियम के अनुसार चौड़ी न किये जाने से भी लोग जाम के झाम में फंसे रहने के लिए मजबूर हैं। बेतरतीब खड़े टैंपो, जीप व अन्य प्राइवेट वाहनों के चलते भी लंबा जाम लगता है ।भीषण गर्मी में जाम लगने से महिलाओं, बच्चों और वृद्धों को काफी दिक्कत होती है। तमाम बारातें भी परछन व द्वारचार के नीयत समय के बाद ही गंतव्य तक पहुँच पाती हैं। तमाम लोगों ने विभागीय अधिकारियों, जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से मांडा क्षेत्र की दोनों प्रमुख बाजारों को जाम से मुक्त कराने की अपील की है ।