मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा की बेटी ने एमबीबीएस में टाप कर मेजा का नाम रोशन किया है। जिससे परिवार व रिश्तेदारों मे खुशी का माहौल है। बता दें कि मेजा क्षेत्र के गोसौरा कला गांव निवासी इंद्रेश पांडे की बेटी विराली पाण्डेय ने एस एम बी टी मेडिकल कालेज नासिक मे एमबीबीएस टाप कर मेजा का नाम रोशन किया है। विराली के चाचा पूर्व प्रधान गोसौरा अवधेश पाण्डेय ने बताया कि बेटी ने क्षेत्र का नाम रोशन कर हम सबका गौरव बढ़ाया है। विराली पाण्डेय ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ दादा जयदेव पाण्डेय उर्फ रंगलाल पाण्डेय को दिया है। परिवार व रिश्तेदारी सहित क्षेत्र के लोगों मे खुशी का माहौल है।