Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पांच लोगों की हत्‍या के अभियुक्‍तों पर और लदे केस

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। जनपद के गंगापार में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की नृशंस हत्या के मुकदमे में थरवई पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के साथ ही डकैती, आगजनी, साक्ष्य छिपाने जैसी कई धाराओं की बढ़ोतरी की है। इससे अभियुक्तों के सलाखों से बाहर निकलना मुश्किल हो सकता है। वहीं, अभियुक्तों को सजा दिलवाने के लिए डीएनए का मिलान बेहद अहम माना जा रहा है।

गैंग के फरार बदमाशों की पुलिस को तलाश : वारदात को अंजाम देने वाले इस गैंग में शामिल छह बदमाश अभी भी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी करना पुलिस के सामने चुनौती है। कहा जा रहा है कि अगर उन्हें जल्द न पकड़ा गया तो आरोपित दूसरी जगह वारदात को अंजाम दे सकते हैं। हालांकि उनकी तलाश में पुलिस लगातार जगह-जगह छापेमारी भी कर रही है लेकिन हाथ नहीं आए।

गंगापार के थरवई में पांच लोगों का सामूहिक कत्‍ल : थरवई के एक गांव में 23 अप्रैल को पशु कारोबारी, उसकी पत्नी, दिव्यांग बेटी, बहू और दो साल की मासूम पोती की निर्मम हत्या हुई थी। बहू और दिव्यांग की बेटी के शरीर पर कपड़े नहीं थे, जिसके आधार पर दुष्कर्म की आशंका जताई गई थी। हत्यारोपितों ने मकान के एक कमरे में आग भी लगाई थी और आलमारी व बक्से में रखा कीमती सामान लूटकर भाग गए थे।

13 बदमाशों की पहचान, पुलिस ने 7 को किया गिरफ्तार : पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस में बिहार, मीरजापुर और प्रयागराज के 13 बदमाशों की पहचान करते हुए सात को गिरफ्तार किया। पुलिस मुठभेड़ में तीन को गोली लगी थी, जबकि दंपती सहित चार को जेल भेजा गया था।

प्रयागराज के एसएसी बोले- कई धाराएं मुकदमे में बढ़ाई गई हैं : एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि अभियुक्तों के बयान, एफएसएल की रिपोर्ट व अन्य साक्ष्यों के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म, डकैती, आगजनी जैसी कई धाराओं की बढ़ोतरी मुकदमे में की गई है। सभी के डीएनए सैंपल का मिलान आगरा की विधि विज्ञान प्रयोगशाला में नौ मई से शुरू होगा। डीएनए का मिलान होने पर दुष्कर्म करने वालों की पहचान उजागर हो जाएगी।

मुठभेड़ में जख्‍मी दो बदमाशों को पुलिस ने भेजा जेल, एक अस्‍पताल में है भर्ती : घटना में शामिल रहे बदमाश नवल खरवार, रोहित खरवार और उसके भाई पीपी खरवार को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी थी। इसके बाद उन्हें स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि रोहित और पीपी के स्वास्थ्य में सुधार होने पर शनिवार शाम उन्हें नैनी जेल भेज दिया गया। जबकि नवल का अभी इलाज चल रहा है। हालत ठीक होन पर उसे भी जेल भेजा जाएगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad