मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के बरसैता गांव के सामने मेजारोड कोहड़ार मार्ग पर अनियंत्रित बाइक की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत हो गई। सुचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम बरसैता गांव निवासी केवली देवी (80) पत्नी स्व मुन्नीलाल पैदल ही अपने घर की तरफ जा रही थी कि सामने से आ रही अनियंत्रित बाइक से टकरा गई। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सुचना पर मेजारोड पुलिस चौकी के दरोगा सचिन देव वर्मा ने पहुंचकर लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई किया।