Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ की 12 गोल्ड 6 सिल्वर जीत कर ओवरऑल चैंपियन

SV News

प्रयागराज (अनिल कुमार)। राज्य स्तरीय उत्तर प्रदेश कयाकिंग एवं कैनोइंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन मुख्य अतिथि विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य के बोट क्लब पहुंचने पर प्रतियोगिता में भाग ले रहे विभिन्न जिलों से आए लगभग आए खिला़ड़ियों अपने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया उसके उपरांत सुरेश गुप्ता अध्यक्ष उत्तर प्रदेश क्या कयाकिंग एवं कैनोइंग एसोसिएशन ने बुके देकर सम्मानित किया एवं देव पाल सिंह सचिव उत्तर प्रदेश कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ द्वारा कैप पहना कर स्वागत किया आज के विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनेटेड रोटेरियन अनिल अग्रवाल जी को रोटेरियन शरद जैन ने बुके देकर स्वागत किया तत्पश्चात माननीय विधायक गुरु प्रसाद मौर्य जी के हाथों सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर व तकनीकी अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

SV News

सम्मानित किए गए लोगों के नाम

त्रिभुवन निषाद (प्रशिक्षक) बोट क्लब, गुलाब चंद्र, संजय श्रीवास्तव, धवन कुमार कुशवाहा, श्रीमती आकांक्षा संजय श्रीवास्तव, श्रीमती सरिता निषाद, श्रीमती तरुण निषाद, जेसिका आनंद, अशोक कुमार, नीरज निषाद, अमित निषाद, नितिन चंद्रा, प्रशांत श्रीवास्तव, रामकुमार, अंकित गौड़, को सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित रोटरी नार्थ के अध्यक्ष रोटेरियन शरद जैन, सचिव उमंग अग्रवाल, रोटरी मिड टाउन इलाहाबाद के अध्यक्ष रोटेरियन पंकज जैन, इनरव्हील क्लब के प्रोग्राम चेयरमैन शर्मीली जैन एवं मनीषा गुप्ता को मुख्य अतिथि महोदय ने संस्था के सहयोग के योगदान को सम्मान स्वरूप  समस्त संस्था के सदस्यों को एवं दिव्यांग राशि तैराक विमलेश कुमार निषाद एवं दिव्यांग अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नितिन कुमार चंद्रा को शाल पहनाकर सम्मानित किया।
आज कयाकिंग एवं कैनोइंग खेल के विजेताओं का परिणाम इस प्रकार रहा।
500 मी0 के-1 हिमांशु भारतीय 2:01:25 गोल्ड मेडल, दीपांशु भारतीय 2:01:77 सिल्वर मेडल, विकास 2:02:24 ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।
500 मी0 के-2 विकास एवं कार्तिकेय तिवारी 1:54:09 गोल्ड मेडल, हिमांशु भारतीय एवं दीपांशु भारतीय 1:55:47 सिल्वर मेडल, सत्यम निषाद एवं शिवम निषाद 1:57:61 ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।
500 मी0 के-4 हिमांशु भारतीय, दीपांशु भारतीय, पीयूष निषाद एवं सत्यम निषाद ने 1:41:29 गोल्ड मेडल, शिवम निषाद, विकास, कार्तिकेय तिवारी एवं अखिल शर्मा  1:42:32 सिल्वर मेडल, जितेंद्र कुमार, बृजमोहन यादव, सुनील कुमार एवं आशुतोष कुमार यादव 1:51:94 ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।
500 मी0 सी-1 अर्जुन निषाद 2:19:79 गोल्ड मेडल, सोनू निषाद 2:27:91 सिल्वर मेडल, भुवनेश्वर कुमार 2:30:30 ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।
500 मी0 सी-2 रामशरण एवं विनोद कुमार 2:07:30 
गोल्ड मेडल, अर्जुन निषाद एवं सोनू निषाद 2:11:75 सिल्वर मेडल, रंजीत निषाद एवं भुवनेश्वर कुमार 2:48:53 ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।
500 मी0 सी- 4 अर्जुन कुमार, सोनू निषाद, भुवनेश्वर कुमार एवं रंजीत निषाद 2:04:57 गोल्ड मेडल, रामसरन, अमित यादव, सोनू एवं विनोद कुमार सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
200 मी0 के-1 विकास 00:41:84 गोल्ड मेडल, अखिल शर्मा 00:42:29 सिल्वर मेडल, सत्यम निषाद 00:44:70 ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।
200 मी0 के-2 हिमांशु भारतीय एवं दीपांशु भारतीय 00:41:78 गोल्ड मेडल, सत्यम निषाद एवं शिवम निषाद 00:42:51 सिल्वर मेडल, रोहित कुमार एवं उपदेश निषाद 00:48:67 ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।
200 मी0 के-4 दीपांशु भारतीय, हिमांशु भारतीय, पीयूष निषाद एवं सत्यम निषाद 00:37:95 गोल्ड मेडल, अखिल शर्मा, विकास, कार्तिकेय तिवारी, शिवम निषाद सिल्वर मेडल, कृतिक कुमार, रोहित कुमार, इंद्राज एवं उपदेश निषाद 00:44:77 ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।
200 मी0 सी-1 विनोद कुमार 0053:19 गोल्ड मेडल, अर्जुन कुमार 00:55:02 सिल्वर मेडल, सोनू निषाद 00:59:10 ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। 
200 मी0 सी-2 विनोद कुमार एवं रामशरण 00:51:04, गोल्ड मेडल, अर्जुन कुमार एवं सोनू निषाद 00:53:48 सिल्वर मेडल, रंजीत निषाद एवं भुवनेश्वर कुमार 01:08:18 ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। 
200 मी0 सी-4 अर्जुन कुमार, सोनू निषाद, भुवनेश्वर कुमार एवं रंजीत निषाद 00:47:72, रामशरण, अमित यादव, सोनू कुमार एवं विनोद कुमार 00:48:77 सिल्वर मेडल प्राप्त किया। 
कयाकिंग एवं कैनोइंग चैंपियनशिप के तीसरे दिन प्रयागराज के कयाकिंग एवं कैनोइंग खिलाड़ियों ने 8 गोल्ड व 4 सिल्वर मेडल जीतकर औगल रहे अब तक प्रयागराज के खिलाड़ियों ने कुल 12 गोल्ड एवं 6 सिल्वर मेडल जीतकर प्रतियोगिता ओवरऑल चैंपियन रही। उत्तर प्रदेश टीम 3 गोल्ड 3 सिल्वर 3 ब्रोंज मेडल जीतकर दूसरे स्थान पर रहे। कौशांबी 6, ब्रोंज मेडल जीतकर तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर दीपक अग्रवाल, ऐश्वर्या टंडन, विजेंद्र दुबे, लल्लन प्रसाद कुशवाहा, महेश प्रसाद निषाद, मनोज जयसवाल, इंद्रजीत कुशवाहा, रामनरेश, राधेश्याम सरोज, बनवारी लाल पटेल, आर तल गौतम, रंजीत सिंह, अर्जुन सिंह, भास्कर पटेल आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन बोट क्लब (प्रशिक्षक) त्रिभुवन निषाद ने किया। उक्त जानकारी देव पाल सिंह सचिव उत्तर प्रदेश कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ द्वारा दी गई।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad