प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुरामुफ्ती पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दुष्कर्म के आरोपी को धर दबोचा और हत्या के आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया। बता दें कि रविवार को थाना प्रभारी पुरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह ने अपने हमराहियों के साथ 24 घंटे के अंदर दुष्कर्म के आरोपी राजकुमार उर्फ छोटू निवासी बहका थाना पुरामुफ्ती को धर दबोचा और अगली कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
वहीं रविवार की दोपहर थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में दरोगा समी आलम ने हत्या के प्रयास के आरोपी अदनान पुत्र अशफाक निवासी टिकरी उपरहार थाना पुरामुफ्ती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और आरोपियों को पकड़कर कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।