मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को लेकर जुमा के नमाज के दौरान मांडा क्षेत्र व भारतगंज कस्बे में पुलिस सक्रिय रही। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को लेकर सीओ मेजा अमिता सिंह ने भारतगंज चौकी पर गुरुवार देर रात भारतगंज कस्बे व क्षेत्र के नमाजियों व संभ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक कीं । बैठक में उन्होंने अफवाहों से बचने और भाईचारा बरकरार रखते हुए शांतिपूर्ण ढंग से जुमा का नमाज अदा करने की अपील की । बैठक का संचालन इंस्पेक्टर मांडा अरुण कुमार ने किया । बैठक में थाने के वरिष्ठ दरोगा राम केवल यादव, भारतगंज चौकी के दरोगा रामायण सिंह सहित कस्बे के तमाम सभासद व कस्बे तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। शुक्रवार को जुमे के नमाज के दौरान प्रायः हर मस्जिद में एहतियातन पुलिस मौजूद रही।