प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के दारागंज गंगा किनारे भीषण आग लग जाने से झोपड़ी व कार जलकर राख हो गई। गंगा किनारे मंगलवार देर रात एक झोपड़ी में लगी आग ने वहां खड़ी कार को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग की लपटों ने भयावह रूप ले लिया। इस घटना से अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। रात के अंधेरे में फायरकर्मियों ने चारों तरफ से पानी की बौछार करके आग पर काबू पाया।
हालांकि तब तक गाड़ी जल चुकी थी। फायर इंस्पेक्टर नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि लगभग एक बजे दारागंज इलाके में गंगा किनारे जीत लाल निषाद की झोपड़ी में आग लग गई। इसके बाद आग मालवीय नगर निवासी गोपालजी शर्मा की कार तक फैल गई। आग कार तक फैली फिर एक और झोपड़ी को चपेट में ले लिया। दारागंज पुलिस और फायरकर्मियों ने आग पर नियंत्रण पाया। रात ढाई बजे तक आग बुझाने का काम जारी रहा आग पर काबू पाने के बाद फायर कर्मियों ने राहत की सांस ली।