प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे दरोगा को तीन स्टार लगाकर आईजी ने हौसला बढ़ाया। प्रयागराज मे आईजी रेंज कार्यालय में तैनात दरोगा भानु प्रताप यादव के इंस्पेक्टर बनने पर मंगलवार को आईजी राकेश सिंह ने उनके कंधे पर तीन स्टार लगाकर हौसला बढ़ाया। मूलतः फर्रुखाबाद के रहने वाले भानु प्रताप सिंह 2012 बैच के दरोगा हैं। पिछले डेढ़ साल से आईजी रेंज कार्यालय में उनकी तैनाती है। दरोगा से इंस्पेक्टर बनने पर आईजी राकेश सिंह ने भानु प्रताप को मिठाई खिलाकर बधाई दी। आईजी ने बताया कि जिन लोगों का कैरेक्टर रोल, आचरण ठीक था, उन्हीं का प्रमोशन हुआ है।