प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के यमुनापार मे चोरों ने भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष के मार्केट में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिलाध्यक्ष यमुनापार महिला मोर्चा सविता मिश्रा के मार्केट स्थित एक दुकान में चोरी की घटना हो गई। यह वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसमें चोरी की घटना को अंजाम देने वाले साफ दिखे हैं। मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नैनी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पर एरीवा कंपनी के सामने जिलाध्यक्ष यमुनापार भाजपा महिला मोर्चा सविता मिश्रा का ओम काम्पलेक्स के नाम से मार्केट है। इसमें आजमगढ़ निवासी बाबू राम यादव ने एक दुकान ले रखी है। वह यहां पर यादव ट्रेलर सर्विस के नाम से अपना ऑफिस बना रखा है और यहां से ट्रांसपोर्ट का काम करता है। रात में चार चोरों ने पहले शटर का ताला तोड़ा और फिर अंदर घुसकर तलाशी ली। दुकान में नकदी औऱ हजारों रुपये के सामान थे जिसे चोरों ने बटोर लिया। सुबह आफिस खोलने पर चोरी का पता चला तो वहां भीड़ लग गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आकर निरीक्षण किया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि चोर ऑफिस से चांदी की मां लक्ष्मी गणेश व हनुमान जी की मुर्ति के साथ काउंटर में मौजूद लगभग 35 हजार रुपये नगद व कई कीमती सामान उठा ले गए। यह पूरी घटना ऑफिस के बाहर व अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस का कहना है कि फुटेज में दिखे चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच मे जुटी हुई है।