कौशांबी (राजेश सिंह)। कौशांबी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है तो वहीं कब्र खोदकर युवक का शव निकाला गया। कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के नूरपुर हाजीपुर गांव निवासी संदीप कुमार (22) का शव बुधवार को सेवढ़ा गांव स्थित यमुना घाट पर कब्रिस्तान से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस फोर्स के साथ एसडीएम मनीष कुमार यादव भी मौजूद थे। शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के मुताबिक सड़क हादसे में घायल युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। स्वजनों ने बिना पोस्टमार्टम शव दफन किया था। जिसके दो दिन बाद अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस समेत अधिकारियों से शिकायत किया था। पिपरी थाना क्षेत्र के नूरपुर हाजीपुर गांव निवासी शिवाकांत उपाध्याय खेेती-किसानी करके घरवालों का भरण-पोषण करते हैं। उनका कहना है कि 15 अप्रैल की शाम उसका 22 वर्षीय बेटा संदीप उपाध्याय बाइक से खेत की तरफ गया था। इसी बीच रात करीब नौ बजे क्षेत्र के बल्हेपुर गांव निवासी युवक के बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास रहे लोगों की सूचना पर खेतों में काम कर रहे स्वजन भी मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में स्वजनों ने उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दो दिन चले इलाज के दौरान ही 17 अप्रैल की सुबह संदीप ने दम तोड़ दिया। अस्पताल से शव लेकर लौटे स्वजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। 20 अप्रैल को स्वजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस समेत अधिकारियों से शिकायत कर जांच कराने की मांग की थी। पुलिस ने जांच शुरू की। इसी क्रम में बुधवार को चायल एसडीएम मनीष कुमार यादव की मौजूदगी में लोधउर चौकी प्रभारी हनुमान प्रताप सिंह समेत पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। करीब तीन घंटे बाद संदीप का शव कब्र से बाहर निकला गया। रेत में दफन शव को निकालकर नाव के जरिए घाट पर लाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर पिपरी श्रवण कुमार सिंह का कहना है कि संदीप के शव का पोस्टमार्टम डाक्टरों की टीम करेगी। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।