Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ताइक्वांडो मार्शल आर्ट्स महोत्सव हनमदांग 2022 का शुभारंभ

SV News

रेणुकूट, सोनभद्र (किशन पाण्डेय)। बुद्ध पूर्णिमा भगवान महात्मा बुद्ध की जन्म जयंती के पावन अवसर पर रेणुकूट के मुर्धवा स्थित रोटरी क्लब प्रांगण में सोनभद्र ताइक्वांडो एसोसिएशन के रेणुकूट यूनिट द्वारा आयोजित ताइक्वांडो मार्शल आर्ट महोत्सव हनमदांग का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पधारे एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक श्री मोहम्मद तौफीक जी के कर कमलों से हुआ। सर्वप्रथम संस्था की ओर से संस्था की वरिष्ठ छात्रा पलक शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि पधारे श्री तौफीक जी को बैच लगाकर अभिनन्दन किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात परंपरागत तौर से सभी प्रशिक्षकों ने भी पुष्प अर्पण किए एवं सभी खिलाड़ियों ने ग्रुप परेड के सामूहिक प्रदर्शन द्वारा समस्त आदि गुरुओं को ताइक्वांडो की परंपरा से नमन किया। तत्पश्चात संस्था के सचिव सन्तोष कुमार यादव ने स्वागत उद्घोष के साथ सोनभद्र ताइक्वांडो एसोसिएशन एवं ताइक्वांडो खेल एवं संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए मार्शल आर्ट्स की उत्पत्ति व् इसकी उपयोगिता का एक सूक्ष्म परिचय दिया एवं कार्यक्रम सामरिक कला महोत्सव हनमदांग 2022 के आगाज के तहत आयोजित सर्वप्रथम रोटरी ताइक्वांडो क्लब के प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो फंडामेंटल एवं बेसिक किक प्रदर्शन की अभूतपूर्व झलक से सर्वप्रथम तिरंगे रंग से भारत देश व अमर शहीदों को नमन किया तथा ताइक्वांडो के आदि गुरु व मार्शल आर्ट के जन्मदाता भगवान महात्मा बुद्ध को नमन के क्रम में रोमांचक विभिन्न प्रकार की किक प्रहार से रंगों से भरे प्लेटों को हवा में उछालकर समस्त वातावरण को सतरंगा कर दिया और दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। 
इसके पश्चात एडवांस प्रदर्शन के के अंतर्गतहिंडाल्को रेनुकूट के ताईक्वांडो पार्क के खिलाड़ियों ने ब्लैक बेल्ट छात्रा व टीम कैप्टन वंशिका शर्मा के निर्देशन पर विभिन्न रोमांचक ऊंची जम्प किक व घुमावदार किक प्रहार की श्रृंखलाबद्ध व सटीक प्रदर्शन से सभी दर्शकों को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर खूब सराहना बटोरी ताइक्वांडो पार्क के खिलाड़ियों द्वारा ब्रिज किक फ्लाइंग किक इत्यादि का अत्यंत ही रोमांचक प्रदर्शन किया गया एवं काल्पनिक युद्ध अभ्यास के प्रदर्शन के तहत पूमसे की अत्यंत ही रोमांचक व शानदार प्रस्तुति कर भगवान बुद्ध जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बना दिया । इस दौरान छोटे-छोटे ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रकार की हस्त तकनीकी एवं किक प्रहार का एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज प्रदर्शन किया साथ ही साथ ताइक्वांडो क्योरुगी अर्थात फाइट प्रदर्शन एवं क्योक्पा यानि ताइक्वांडो ब्रेकिंग आर्ट का अत्यंत रोमांचकारी प्रदर्शन किया एवम दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
 संस्था के सचिव व मुख्य प्रशिक्षक संतोष कुमार यादव ने बताया की रेणुकूट में विगत लगभग 23 वर्षों से ताइक्वांडो प्रशिक्षण का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है एवं यहां के बच्चों ने राज्य ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी पदक तालिका में स्वर्ण पदक के साथ अपना नाम अंकित किया है परंतु यही काफी नहीं है क्योंकि उनकी चाहत भारत के लिए ओलंपिक मेडल लाने की है । ततपश्चात विगत बेल्ट टेस्ट में उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं को व ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि महोदय ने उनके प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया व ढेरों बधाइयां दिया।
अंत में आशीर्वचन स्वरूप दो शब्द कहते हुए मुख्य अतिथि महोदय ने इतनी अच्छी कला के रेणुकूट में संचालित किए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे और भी प्रचारित किए जाने पर जोर दिया साथ ही बताया इस तरह की कलाएं बच्चों के अंदर अद्भुत एवं अभूतपूर्व आत्मविश्वास पैदा करती हैं जो कि उन्हें जीवन पर्यंत हर परिस्थिति में डटे रहने की शक्ति प्रदान करती है साथ ही बताया कि बच्चों के इस प्रकार के कार्यक्रम संचालन से न सिर्फ उनमें अनुशाशन आता है बल्कि उनमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता व फिटनेस के प्रति लगाव भी बढ़ता है और मार्शल आर्ट बच्चों को सुदृढ व शक्तिशाली बनाता है एवं महिलाओं और बच्चियों के लिए यह कला अत्यंत आवश्यक व उपयोगी है। साथ ही इतनी अच्छी कला का संचालन किये जाने हेतु संस्था व सदस्यों को धन्यवाद दिया तथा भविष्य में संस्था की गतिविधियों में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया । संस्था के सहायक प्रशिक्षक आशुतोष सिंह जी ने इस कला के साथ-साथ इससे जुड़ी हुई मुख्य रूप से अनुशासन की भावना व कला की गुणवत्ता को दृढ़ता से बेहतर प्रयोग में लाए जाने पर बल दिया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर संस्था की ओर से संस्था के सचिव सन्तोष यादव ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के साथ सभी खिलाड़ियों उनके अभिभावकों एवं कार्यक्रम के संचालन में विशिष्ट सहयोग के लिए संस्था के वरिष्ठ छात्र रवि सिंह, पलक, प्रथमेश एवं अनुष्का आदि को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया और इसी के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad