Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

तालाबों पर कब्ज़ा करने की मची होड़, अस्तित्व मिटाने पर तुले अतिक्रमणकारी

SV News

लालापुर, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। तरहार क्षेत्र के ओठगी ग्राम पंचायत में दो सरकारी तालाब एक पश्चिम तालाब रकवा नंबर 138 दूसरा उत्तर तालाब 376 नंबर जो लगभग आठ बीघे के आस पास है, जिनका क्षेत्रफल दिनों-दिन घटता जा रहा है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार, सरकारी तालाबों के संरक्षण हेतु तमाम फरमान जारी कर रही है। सरकारी जमीनें अतिक्रमण मुक्त कराई जा रही है। प्रशासन को कहीं कहीं भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। यदि समय रहते राजस्व विभाग के अधिकारी सही ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहें तो शायद इतनी फजीहत प्रशासन को न करनी पड़े। ग्राम प्रधान तो भविष्य की वोट बैंक की राजनीति खराब न हो मौन धारण किये रहते हैं। पश्चिम तालाब की दशा तो यह हो गई है कि तालाब का भीट खेत के मेड़ की तरह दिखने लगा है। दक्षिणी भीट तो कुछ गायब भी हो गया है। तालाब के चारों तरफ से अतिक्रमण हो रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा इस तालाब की तरफ से 12-13 साल से ध्यान हटाकर मनरेगा योजना में लीपापोती करने की चल रही है। जबकि तमाम गांवों के लोगों के उपयोग हेतु पूर्व प्रधान द्वारा इसे मत्स्य पालन हेतु जिसे पट्टा दिया गया था उसे गोपीपुर तालाब दे दिया गया। ग्रामीणों के आग्रह पर पूर्व प्रधान ने तालाब खुदाई कार्य प्रारंभ तो किया पर किसी हस्तक्षेप से कार्य बंद हो गया, फिर आज तक इस तालाब पर किसी ने फावड़ा तक नहीं मारा। लोगों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसका सीमांकन करके अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad