मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र में चोर उचक्के का गिरोह इस तरह सक्रिय है कि पलक झपकते ही घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मेजारोड बाजार के इंडिया वन एटीएम में मंगलवार सुबह देखने को मिला जहां पैसा निकालने आई युवती का एटीएम कार्ड बदलकर उचक्को ने तीस हजार रुपए पार कर दिए जिसे लेकर बाजार में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
मेजा थाना क्षेत्र के जरार गांव की पूजा देवी पुत्री रामाज्ञा प्रजापति इंडिया वन एटीएम में पैसा निकालने पहुंची थी। पैसा निकालने के दौरान उसका कार्ड एटीएम बूथ में फंस गया जहां मौजूद उचक्के ने मदद करने का भरोसा देकर युवती का एटीएम कार्ड बदल दिया और उसके अकाउंट से 30 हजार रुपए पार कर दिया। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद युवती के होश उड़ गए। पीड़ित ने मेजारोड चौकी पर तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। वहीं इस मामले में चौकी प्रभारी मेजारोड अमृत जायसवाल ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के हिसाब से उच्चके की तलाश की जा रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।