Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

तमंचा, कारतूस व बम के साथ तीन शातिर गिरफ्तार

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुरामुफ्ती पुलिस ने तमंचा, कारतूस व देशी बम के साथ तीन शातिरों को धर दबोचा और कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। मंगलवार को थाना प्रभारी पुरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व मे दरोगा अमित कुमार गुप्ता व दरोगा विनय कुमार यादव ने पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र के जनका तिराहे के पास से तीन शातिर गौ तस्करों गुड्डू अहमद पुत्र स्व इकबाल अहमद, शिव कुमार उर्फ भइया पासी पुत्र दशरथ पासी निवासीगण मलाक, मुईउद्दीन पुर, महगांव, कौशांबी व फुजैल अहमद पुत्र स्व अफसर अहमद निवासी उमरी थाना पुरामुफ्ती को गौ तस्करी की योजना बनाते समय गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी पुरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ कई थानों में विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं जिनके कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस व नौ देशी बम बरामद कर दो मोटरसाइकिलों को 207 एमवी एक्ट में सीज करते हुए आर्म्स एक्ट व पशु क्रूरता अधिनियम पंजिकृत करते हुए जेल भेज दिया गया।


إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad