Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बारात से लौट रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो खड़ी ट्रक मे टकराई, हादसे में एक की मौत, चार जख्मी

SV News

दो की हालत गंभीर, वाराणसी रेफर

गुरमा, सोनभद्र (किशन पाण्डेय)। चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी ग्राम पंचायत के ओबरी टोले के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर शनिवार की सुबह जुगैल थाना अन्तर्गत चतरवार से लौट रहे बोलेरो सवार बाराती हादसे का शिकार हो गए। तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो वाहन कोयला लदी खडी ट्रक मे जा भिंडी जिससे बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए इस हादसे मे मौके पर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जब की अन्य सवार चार लोग जख्मी हो गए इनमे से दो की हालत नाजुक बतायी गयी है। प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हादसे का कारण मान रहे है।सूचना पर तत्काल अपने हमराहीयो के साथ पहुंचे चौकी प्रभारी गुरमा,राजेश कुमार सिंह ने मृतक भोला तिवारी(24)पुत्र जयनारायन निवासी,बारा,जनपद सतना(मध्य प्रदेश) का शव अपने कब्जे मे लेते हुए घायल अमरेश पाठक(42)पुत्र भुन्नेश्वर निवासी, बेलकप,थाना चोपन,जनपद सोनभद्र। प्रदीप मिश्र(40)ओमप्रकाश मिश्र निवासी,ग्राम खौराडीह,थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर। सोनू दुबे(30) पुत्र अखिलेश दुबे व राकेश दुबे(35) पुत्र सुरेन्द्र दुबे निवासीगण,ग्राम महुआंवकला,थाना चोपन,जनपद सोनभद्र।को एम्बुलेंस बुलाकर जिला चिकित्सालय भेजे दिए जहा जिला अस्पताल मे चिकित्सको द्वारा इलाज के दौरान दो घायलो की हालत नाजुक बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। घायलो के परिजनो द्वारा बताया की महुआंव कला निवासी अखिलेश दुबे के लडके के शादी जुगैल थाना अन्तर्गत चतरवार गयी थी जो वापस लौट रही थी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad