मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक लेखपाल के द्वारा रिश्वत लेते देखा जा रहा है। एक तरफ जहां योगी सरकार द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों को ईमानदारी व निष्पक्ष रूप से काम करने की हिदायत दी जा रही तो वहीं रिश्वत खोरी रुकने का नाम नही ले रही है।
रिश्वत लेते वायरल विडियो लेखपाल अहमद हुसैन का बताया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो विडियो कुछ माह पहले का है। वायरल विडियो के समय लेखपाल की तैनाती मेजा के गुरुदत्त का पूरा, लोटाढ व जरार गांव मे थी। जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई। जानकारी के अनुसार इस समय लेखपाल की तैनाती मेजा में नही है। वहीं वायरल विडियो को लेकर सच्चाई जानने के लिए जब लेखपाल अहमद हुसैन से सूरज वार्ता संवाददाता द्वारा जानकारी ली गई तो वे साफ साफ बताने से इंकार कर दिया और आनाकानी करते नजर आए। महीनों से वायरल हो रहे विडियो को लेकर सूरज वार्ता में पूर्व में भी खबर पब्लिश की गई थी जिस पर अभी तक कोई जांच पड़ताल नही की गई है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।