प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में "तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त" गाने पर डांस करते तीर्थ पुरोहित का विडियो वायरल हो गया है। विडियो मे तीर्थ पुरोहित "टिप टिप बरसा पानी" गाने पर भी बार - बालाओं संग ठुमके लगाते देखे जा रहे हैं। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। संगम महाआरती समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी तीर्थ पुरोहित प्रदीप पांडेय का डांसरों के साथ नाचने का वायरल हुआ वीडियो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिल्मी गीत 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' और 'टिप-टिप बरसा पानी' की धुन पर डांसर नाच रही थीं, वीडियो में प्रदीप पांडेय भी थिरकते नजर आ रहे हैं। स्टेज पर उनके डांस का वीडियो वायरल हो गया है। शहर में सालिकराम जायसवाल नगर (मुट्ठीगंज) के मालवीय नगर मोहल्ला निवासी प्रदीप पांडेय गंगा, यमुना के संगम पर वीवीआइपी की पूजा-पाठ भी कराते हैं। वह जिला प्रशासन की ओर से संगम के पास गंगा की आरती संचालन समिति में भी हैं। तीर्थ पुरोहित प्रदीप का डांसरों के साथ नाचने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ट्विटर पर तो कई लोग रिट्वीट भी कर रहे हैैं। वहीं प्रदीप पांडेय का कहना है कि उनके छोटे भाई की शादी तीन मई को हुई थी। छह मई को गऊघाट के एक गेस्ट हाउस में रिसेप्शन हुआ। इस कार्यक्रम में परिवार के पुरुष और महिलाएं खुशी में नाच रही थीं। तभी डांसर भी नृत्य करने लगीं। प्रदीप का कहना है कि परिवार के सदस्यों व नृत्यांगनाओं के साथ वह भी थिरकने लगे। उनका कहना है कि परिवार के सदस्य के रिशेप्सन में डांस करना कोई अनुचित तो नहीं है। यही नहीं वह न तो धर्म गुरु हैं, न संत हैं और ही संन्यासी हैं। आरोप लगाया कि समाज के लोग ही उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रहे हैैं। इसीलिए इसे तूल दिया जा रहा है।