Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

डी. एम. साहब कोराव में कब रुकेगा अवैध खनन

SV News

पुलिस माफियाओं पर शिकंजा नहीं कस रही है

खनन विभाग माफियाओं के सपोर्ट में खड़ा

कोरांव प्रयागराज (सत्यम तिवारी)। डी.एम. साहब कब रुकेगा अवैध बालू का खनन एक तरफ कोरांव पुलिस बालू माफियाओं पर शिकंजा कस रही है तो वहीं दूसरी ओर खनन विभाग के अधिकारी माफियाओं की सपोर्ट में खड़े हो जाते हैं तो कैसे रुकेगा खनन यहा पर दो माफियाओं के रस्साकशी के चलते कोराव में हो सकता है खूनी संघर्ष समय रहते शासन प्रशासन ने ध्यान न दिया तो ।
बताया जाता है कि कोरांव थाना क्षेत्र के बांस घाट एवं जमुआ घुस घाट के बेलन नदी में धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है कुछ स्थानों पर जे.सी.बी. लगाकर नदी के बीचो-बीच सीना चीर कर बालू निकाली जा रही है एक दबंग ठेकेदार शासन सत्ता की हनक दिखाकर खुलेआम खनन करा रहा है संबंधित विभाग के अधिकारी अपना एक प्राइवेट आदमी लगा कर के हफ्ता वसूली कर आ रहा है जबकि कोराव पुलिस ने तीन ट्रैक्टरों को पकड़कर एफ.आई.आर. दर्ज किया था बालू माफिया तो कोरांव पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश किया परंतु उनकी कोई एक भी नहीं चली तो ऑफर देने लगे परंतु इस्पेक्टर कोराव धीरेन्द्र सिंह ने ऑफर को ठुकरा दिया कोरांव पुलिस अपनी कार्यवाही में लगी है परंतु माफिया पुलिस को गुमराह करने में थोड़ा भी कसर नहीं कर रहे हैं एक माफिया ने बालू डंप का ठेका लिया है जबकि सच्चाई यह है कि कोई बालू डंप नहीं है नदी से बालू नाव एवं जेसीबी से खुदाई कराके निकाली जा रही है वहीं बालू को डंप बताते हैं जबकि बालू से पानी निकल रहा है इसी के आड़ में बड़े पैमाने पर काला बाजी हो रही है यहां पर दो पक्षों में रस्साकशी चल रही है कोई बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। मेरे संज्ञान में मामला आया है संबंधित खनन विभाग को इसकी लिखा पढ़ी होगी और मैं स्वयं घाटों का निरीक्षण करूंगा दोषियों पर कार्यवाही किया जाएगा - विशाल शर्मा (तहसीलदार कोराव)

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad