प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 02 का बजट गुरुवार को पेश हुआ, जिसमें प्रयागराज में 2025 में लगने वाले कुंभ के लिए 1100 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। 100 करोड़ रुपये शुरुआती खर्च के लिए इस बजट में व्यवस्था की गई है। इन रुपयों से कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारी है। बजट में स्थायी निर्माण, सड़कें, साफ-सफाई, बिजली, पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं पर रुपये खर्च होंगे।प्रयागराज में विधि विश्वविद्यालय स्थापित करने की सरकार ने घोषणा की थी। इसपर काम चल रहा है। विश्वविद्यालय के लिए झलवा में 25 एकड़ जमीन भी चिन्हित हो गई है। विश्वविद्यालय की राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आधारशिला भी रख दी है। निर्माण कार्य जारी है। इसके अलावा हाईकोर्ट में वकीलों के लिए चैंबर भी बनाए जा रहे हैं। हाईकोर्ट में मल्टीलेवल पार्किंग का भी इसी बजट में बनाने की घोषणा की गई थी। इसका भी निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
प्रयागराज में लॉ विश्वविद्यालय की स्थापना
प्रयागराज में विधि विश्वविद्यालय स्थापित करने की सरकार ने घोषणा की थी। इसपर काम चल रहा है। विश्वविद्यालय के लिए झलवा में 25 एकड़ जमीन भी चिन्हित हो गई है। विश्वविद्यालय की राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आधारशिला भी रख दी है। निर्माण कार्य जारी है। इसके अलावा हाईकोर्ट में वकीलों के लिए चैंबर भी बनाए जा रहे हैं। हाईकोर्ट में मल्टीलेवल पार्किंग का भी इसी बजट में बनाने की घोषणा की गई थी। इसका भी निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
प्रयागराज में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू
योगी सरकारने अपने बजट में जनपद में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को भी मंजूरी दी थी। पूरे प्रदेश को 700 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना थी। प्रयागराज में 51 बसें दौड़ने लगी हैं। विभिन्न रूटों पर करीब दो दर्जन बसें चल रही हैं। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में डायबिटिक रेटिनोपैथी उपचार सेंटर की स्थापना को मंजूरी दी गई थी।इसपर अभी काम चल रहा है।
योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली यूपी सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जनपद मुख्यालय से सिविल एयरपोर्ट होते हुए कौशांबी स्थित बौद्ध तपोस्थली तक फोरलेन सड़क बनाने की घोषणा की थी। इसपर काम चल रहा है। अभी तक सड़क बदहाल होने से लोगों को एयरपोर्ट तक पहुंचने में काफी समय लग जाता था।