मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। अपाचे सवार तीन अज्ञात बदमाश देवर संग शहर से गाँव आ रही महिला का दो लाकेट व सोने की चैन छीनकर फरार हो गये । तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
थाना क्षेत्र के महुआंव कला गाँव निवासी संजय कुमार पाल ने थाने में तहरीर दी कि शुक्रवार सुबह दस बजे उसकी पत्नी व भाई नैनी से गाँव आ रहे थे, ज्योंही मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया चौकी अंतर्गत टिकरी गाँव के समीप ट्यूबवेल के पास पहुंचे, उसी समय पीछे से आये अपाचे सवार तीन अज्ञात बदमाश महिला का दो लाकेट व सोने का चैन छीनकर फरार हो गये । चिलबिला से दिघिया बाजार तक प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर इसी तरह छिनैती की एक दर्जन घटनाएं पिछले एक माह में घटित हो चुकी हैं। तमाम लोगों के मोबाइल छीने जा चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी भी घटना का पर्दाफाश नहीं हो पाया है।