मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। फेसबुक पर मांडा की आवाज आईडी पर भड़काऊ व अशांति फैलाने वाले आरोपी को मोबाइल सहित गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने न्यायालय भेजा ।
थाना क्षेत्र के कुखुड़ी गाँव निवासी संदीप कुमार सिंह यादव फेसबुक पर मांडा की आवाज आईडी से निरंतर भड़काऊ पोस्ट कर रहा था, जिससे मांडा क्षेत्र व भारतगंज कस्बे का माहौल बिगड़ सकता था । लोगों की शिकायत पर इंस्पेक्टर मांडा अरुण कुमार व चौकी इंचार्ज भारतगंज दुर्गेश सिंह ने हमराही सिपाहियों के साथ गुरुवार सुबह आरोपी को मोबाइल सहित कुखुड़ी गाँव से गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा ।