प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। प्रतापगढ़ मे अंतिम संस्कार से लौट रहे बाइक सवार युवक की नहर में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रास्ते की एक नहर में उसकी बाइक बेकाबू होकर पलट गई। बाइक समेत पूरी रात युवक नहर में पड़ा रहा। सुबह तक में उसकी सांस थम गई। शव और बाइक देख ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस से खबर पाकर परिवार के लोग भी घटनास्थल पर रोते बिलखते हुए पहुंच गए। प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय थाने के काशीपुर गांव निवासी सत्येंद्र सिंह (45 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय तेज बहादुर के परिवार के एक सदस्य का देहांत हो गया था। वह अंतिम संस्कार में शामिल होने श्रृंगवेरपुर धाम गया था। दाह संस्कार संपन्न होने के बाद वह मोटरसाइकिल पर घर के लिए रवाना हुआ था लेकिन वह रात तक घर पहुंचा नहीं। परिवार के लोग घबराए रहे। खोजबीन होती रही लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। गुरुवार को सुबह लगभग छह बजे ग्रामीणों ने नहर में बाइक समेत एक युवक को पड़ा देखा। लोगों ने करी जाकर देखा तो पता चला कि युवक की मौत हो चुकी है। इस घटना की सूचना श्रृंगवेरपुर धाम थाने की पुलिस को दी गई। खबर पाकर वहां पहुंची पुलिस निरीक्षण कर रही थी तभी सत्येंद्र के मोबाइल की घंटी बजी। परिवार के लोग बार-बार उसे फोन लगा रहे थे। पुलिस ने उसके मोबाइल पर आई कॉल पर बात की तो पता चला कि वह काशीपुर गांव निवासी सत्येंद्र सिंह था। पुलिस ने परिवार के लोगों के आने के बाद शव को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अंतिम संस्कार से लौट रहे बेटे की मौत ने परिवार को हिला दिया। इस अनहोनी से परिवार में कोहराम छाया है।