मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। आसमान मे छाए काले बदरा एक बार फिर दगा दे गए। क्षेत्र मे आसमान मे उमड़ रहे काले बादल मंगलवार को भी दगा दे गए। काले मेघ दिन में कई बार मंडराए, लेकिन पानी नहीं बरसा। बारिश नहीं होने का सीधा असर तापमान पर भी पड़ा। बढ़ते तापमान के बीच गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। रात को भी चिपचिपी गर्मी नींद पूरी नहीं होने दे रही है। उस पर बिजली की आंख मिचौली समस्या बढ़ा देती है। पंखा, कूलर के बिना दिन काटना मुश्किल हो गया है। वहीं मंगलवार को दोपहर आसमान मे मंडराए काले बादलों ने दगा दे गए। मेजा क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हुई लेकिन मेजा क्षेत्र के मेजारोड, कोहड़ार, रामनगर, सिरसा इलाकों में काले बदरा छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।