सीएचसी मे रक्तदान के प्रति किया गया जागरूक
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में अधीक्षक डॉ नीरज पटेल के दिशा निर्देशन में एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ दुष्यंत सिंह एवं डॉ अजीत सिंह उपस्थिति में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आम जनमानस को रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया। रक्तदान कर लोगों की जान बचाने के लिए प्रेरित किया गया। डॉ दुष्यंत सिंह ने बताया कि एक यूनिट रक्तदान करके हम तीन जान बचा सकते हैं। डॉ अजीत सिंह ने कहा कि रक्तदान से बड़ा इस धरती पर कोई दान नहीं है। जागरूकता अभियान को सफल बनाने में डॉ रीता द्विवेदी, डॉक्टर पूजा कुशवाहा, बीपीएम आशीष कुमार द्विवेदी, काउंसलर पदमा चौधरी, काउंसलर रेखा सिन्हा, एसटीएस अंकित पांडे, एलटी बीके सिंह, एलटी देवेंद्र कुमार द्विवेदी, एलटी घनश्याम बाबू का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम संयोजन आरकेएसके ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार ने किया।