भारतगंज कस्बे में रही काफी सतर्कता
मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मांडा क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले गांवों और भारतगंज कस्बे में जुमे के नमाज के दौरान एसडीएम, सीओ मेजा व इंस्पेक्टर मांडा के नेतृत्व में एहतियातन भारी मात्रा में पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहे। सभी बाजारों व गांवों में सकुशल नमाज अदा किये गये। बाजारों में दुकानें पूर्ववत् खुली रहीं।
शुक्रवार को दोपहर जुमा के नमाज को लेकर एसडीएम मेजा विनोद कुमार पांडेय, सीओ मेजा अमिता सिंह व इंस्पेक्टर मांडा अरुण कुमार तथा चौकी इंचार्ज भारतगंज दुर्गेश सिंह ने काफी तैयारी की थी। भारी मात्रा में पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ भारतगंज कस्बे सहित मिश्रित आबादी वाले मांडा खास, कूदर, नकटी, दिघिया, चिलबिला, नहवाई आदि गांवों के मस्जिदों में डटे रहे। भारतगंज कस्बे में खास एहतियात बरता गया। हालांकि भारतगंज सहित पूरे क्षेत्र में स्थिति सामान्य रही। दुकानें पूर्ववत् खुली रहीं, बाजारों में भी चहल पहल रही। सकुशल नमाज अदा किये गये।