लालापुर, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। प्रधान लालापुर शंकरलाल पाण्डे द्वारा क्षेत्रीय जनता की मूलभूत समस्याओं के समाधान हेतु चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें लोकप्रिय विधायक बारा डॉ वाचस्पति मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि कुछ न कुछ मूलभूत समस्याएं हैं। समाज की स्वास्थ्य, पानी, बिजली सड़क, नाली, लोगों की समस्या का समाधान करना हमारा कर्तव्य है मैं पूरा करुंगा मैं स्वयं गांव गांव इसी तरह कार्यक्रम आयोजित करके लोगों से मिलूंगा पर ये हमारा चौपाल कार्यक्रम शनिवार, रविवार को ठीक नहीं है शनिवार को समाधान दिवस रविवार को अवकाश सभी विभाग के अधिकारी जब तक उपस्थित नहीं रहेंगे तब तक समाधान करना मुश्किल होगा लालापुर गांव में पेयजल का घोरसंकट निरन्तर बना हुआ है खारा पानी है।
ग्रामीणों ने एक पानी की टंकी की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा साथ ही साथ लालापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में काफी दिनों से स्थाई चिकित्सा अधिकारी का पद रिक्त है जिससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पाता इसके लिए समाजसेवी मंगला प्रसाद तिवारी ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर तत्काल विधायक ने मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज से नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल यहां स्थाई चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति की जाए यदि किसी की नियुक्ति हुई है तो भी मुझे अवगत कराया जाय वहां उपस्थित लोगों में दिनेश तिवारी, गोविंद पाण्डे, अंजनी पाण्डे, रमाशंकर त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी (कोटेदार), श्यामू निषाद, राम भूषण शुक्ला, सतीश तिवारी, गोइसरा प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र पांडे आदि सैकड़ों ग्रामीणों ने विधायक को धन्यवाद दिया।