मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया। जिससे बिना हेलमेट, लाइसेंस व कागजात के वाहनों की चेकिंग की गई। मेजा पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न चौराहे पर वाहन चैकिंग अभियान चलाकर चालान काटे। चेकिंग अभियान को देख वाहन चालको में हड़कंप मच गया। मेजा कोतवाली पुलिस ने उच्चाधिकारी के आदेश पर रविवार को अमिलहवा चौराहे, डोरवा मोड़ चौराहे व मेजारोड चौराहे सहित विभिन्न चौराहो पर संघन चेकिंग अभियान चलाया।
बता दें कि रविवार की शाम थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे दरोगा परलोक चौधरी ने अमिलहवा चौराहे व डोरवा मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वहीं मेजारोड बाजार के पटेल चौराहे पर चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा ने पुलिस टीम के साथ वाहनों की चेकिंग किया। जिसमें बाइक चालक इधर उधर भागते नजर आए। कुछ वाहन चालकों ने पुलिस को देखकर अपना रास्ता बदल दिया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बिना कागजात व बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले चालकों में हड़कंप मचा रहा।