गांव के ही चार लोगों पर अपरहण का आरोप
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के मदरा मुकुंदपुर गांव में तीन दिन पहले लापता युवक के परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर अपरहण कर हत्या का आरोप लगाया है। मेजा पुलिस मामले जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के मदरा मुकुंदपुर गांव निवासी तुषारकांत शुक्ला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सात जून को उनका बेटा पंकज शुक्ला (22) अचानक लापता हो गया। परिजनों ने संभावित स्थानों पर व रिश्तेदारी में काफी खोजबीन किए परन्तु कहीं कुछ पता नहीं चल सका। लापता युवक के पिता ने गांव के ही चार लोगों पर अपरहण कर हत्या की आशंका जताई है। मेजा पुलिस ने पीड़ित के द्वारा नामजद चारों लोगों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर मदरा मुकुंदपुर गांव के गंगा घाट पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस संबंध मे जब मेजा पुलिस से वार्ता की गई तो थाने के चार्ज मे रहे दरोगा अतुल कुमार मिश्रा ने बताया कि परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर अपरहण का आरोप लगाया है। उन चारों को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है।