मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। पांच दिन पहले मांडा के गिरधरपुर खाद्य गोदाम में अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते लाखों रुपए के लागत के बोरे जलने के मामले में अधिकारियों ने जांच कर भौतिक सत्यापन किया ।
19 जून को सुबह मांडा के गिरधरपुर गाँव में स्थित खाद्य गोदाम में अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते लाखों रुपए के लागत के सरकारी बोरे जलने के मामले में तहसील व जिले के विभागीय अधिकारियों ने घटना स्थल का भ्रमण कर घटना के कारणों की समीक्षा व पूछताछ की । गोदाम में कुल 42 बंडल नये जूट के बोरे रखे थे, एक बंडल में पांच सौ बोरे रहते हैं। दो बोरे की सरकारी कीमत 154 रुपये है । लगभग 17 लाख रुपये के बोरे जल गये थे । तीन दमकल के साथ पहुंचे कर्मचारियों ने चार घंटे मेहनत करके दीवार तोड़कर किसी तरह आग बुझाई थी । काफी प्रयास के बाद केवल तीन बंडल बोरे बच पाये थे । जांच करने पहुंचे नायब तहसीलदार मांडा सुलभ तिवारी के साथ क्षेत्रीय विपणन अधिकारी अरविंद कुमार व विपणन विभाग के जिले के अधिकारियों की टीम ने मकान मालिक डाक्टर जहीर अहमद से भी पूछताछ की । जिस कमरे में आग लगी थी, उसमें बिजली का कनेक्शन ही नहीं था । अधिकारियों ने आगजनी की घटना को प्राकृतिक आपदा के रुप में भी मानकर लोगों से पूछताछ की । जांच टीम अपनी रिपोर्ट से जिले के अधिकारियों को अवगत कराएगी। जांच के दौरान गोदाम के आसपास के तमाम लोग भी मौजूद रहे।