मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। अग्निपथ आंदोलन के चलते मांडारोड रेलवे स्टेशन पर मांडा पुलिस सतर्क रही।
अग्निपथ को लेकर चल रहे आंदोलन के दौरान गुरुवार को भी इंस्पेक्टर मांडा अरुण कुमार , दिघिया चौकी के दरोगा गुरु प्रसाद प्रजापति मांडा थाने व दिघिया चौकी के पुलिस कर्मियों के साथ मांडा रोड रेलवे स्टेशन पर पहुँच कर चारों तरफ से नाकेबंदी बरकरार रखी । इस दौरान दमकल की गाड़ी भी मौजूद थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते कोई भी आंदोलनकारी स्टेशन पर नहीं गया। इन दिनों मांडा क्षेत्र के इकलौते रेलवे स्टेशन मांडारोड पर दिन रात पुलिस का पहरा लगा रहता है, लेकिन अभी तक कभी भी मांडा क्षेत्र के किसी भी बाजार या रेलवे स्टेशन पर किसी प्रकार का धरना, प्रदर्शन या बवाल नहीं हुआ। मांडा थाने के अन्य पुलिस कर्मियों की भी गैर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी लगाई जाती है, जिससे थाने के तमाम फरियादियों के मामले भी लंबित पड़े हुए हैं।