विभिन्न मुकदमों के वांछित आरोपी चला रहे टोल प्लाजा
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के मुंगारी टोल प्लाजा, हर्रो टोल प्लाजा, उमापुर टोल प्लाजा पर मोबाइल डिवाइस कनेक्ट करके अवैध तरीके से अवैध वसूली का आरोप है। जिससे लोगों मे आक्रोश पनप रहा है। राजस्व को चुना लगाकर कई लाखों की चोरी हो रही। लोगों का आरोप है कि टोल प्लाजा से संबंधित सहवाल खान का कहना है कि हम तीनों टोल प्लाजा के पेटी कांट्रेक्टर हैं और हम इसी तरह अवैध वसूली धड़ल्ले से कराऊंगा, जिसको जो करना है वह कर ले। उक्त वसूली एनएचएआईआई के विरुद्ध है। मोबाइल डिवाइस कनेक्ट करके हैंड मशीन द्वारा पर्ची निकाली जा रही है। जिसमें ओवरलोड चार्ज 3185, 1700, 4500 अपनी मनमानी से वसूली का आरोप है और एनएचएआईआई को कानों कान भनक नहीं लग पा रही है। अवैध तरीके से मुंगारी टोल प्लाजा, हर्रो रोड टोल प्लाजा व उमापुर टोल प्लाजा पर अवैध वसूली से राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। जिसमें से निकली पर्ची पर न तो एजेंसी का नाम है, न तो टोल प्लाजा का नाम है कि कौन से टोल प्लाजा की यह पर्ची है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुंगारी टोल प्लाजा, उमापुर गन्ने टोल प्लाजा व बारा मे दबंग और अपराधी किस्म के लोग हैं। अवैध वसूली कर रहे हैं आने जाने वाले लोगों से गाली गलौज कर रहे हैं टोल प्लाजा पर ऐसे ऐसे लोग हैं जिनके ऊपर लगभग दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।