प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के यमुनापार इलाके के घूरपुर क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार मां बेटी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यमुनापार के घूरपुर थाना अंतर्गत छीतूपुर पेट्रोल पंप के पास हादसा हुआ। बताते हैं कि सोमवार की सुबह एक बाइक पर मां-बेटी समेत तीन लोग किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार तीनों सड़क पर गिर गए। मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित कर घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। उधर दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। जाम की कोशिश भी की गई। इसी बीच सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने मृतक मां बेटी के शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई मे जुटी हुई है।