प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के थरवई मे मारपीट के दौरान किशोरी की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी गई। थरवई थाना क्षेत्र के विष्णु दास का पूरा गांव निवासी राम बहादुर यादव की पुत्री प्रीति यादव 14 की सोमवार की रात में हत्या की गई। हत्या का आरोप पड़ोसी राजेश भारतीय, राकेश भारतीय, अनुज भारतीय आदि पर है। आरोप के अनुसार प्रीति यादव के दुपट्टे से उसकी हत्या गला दबाकर की गई। बताया जा रहा है कि राम बहादुर यादव व राजेश भारतीय के बीच खड़ंजा को लेकर के काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है। सोमवार की रात में करीब नौ बजे पर्वत पड़ोसी राजेश भारतीय व राम बहादुर यादव के बीच कहासुनी और गाली गलौज होने लगी। इसी बीच राम बहादुर की पुत्री प्रीती यादव भी मामले को शांत कराने पहुंची। आरोप है कि उसके दुपट्टे से गला दबा दिया गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना देर रात थरवई पुलिस को परिवार के लोगों ने दी। सूचना पाकर कार्यवाहक थाना प्रभारी चंदन सरोज मैं फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उसके बाद आला अधिकारियों को सूचना दी गई। थोड़ी देर बाद सीओ फूलपुर रामसागर भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद किशोरी के परिवारवालों से पूछताछ की। इसके बाद शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। राम बहादुर यादव की तहरीर पर बलवा और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।