Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

लुहांस्क-डोनेस्क के करीब 20 शहरों में दिन-रात गोलाबारी कर रहा रूस

 

sv news

जपोरीजिया इलाके पर कब्जे की कोशिश में रूसी सेना

कीव (रायटर)। पूर्वी यूक्रेन के लुहांस्क प्रांत में लड़ाई अब गिने-चुने दिनों की बची है। सीवरस्की डोनेट्स नदी के दोनों किनारों पर बसे सीविरोडोनेस्क और लिसिचांस्क शहरों के ज्यादातर हिस्सों पर रूसी सेना का कब्जा हो गया है। प्रांत के बाकी क्षेत्रों पर रूसी सेना पहले ही कब्जा कर चुकी है। लुहांस्क के गवर्नर सेरही गैदाई ने मान लिया है कि प्रांत के 98 फीसदी से ज्यादा इलाके पर रूसी सेना और समर्थकों का कब्जा हो गया है। यूक्रेन की सुरक्षा परिषद के सचिव ओलेक्सी दानिलोव ने भी सीविरोडोनेस्क की स्थिति को अत्यंत मुश्किल बताया है।

sv news

डोनेस्क में भी भीषण लड़ाई चल रही है और आधे से ज्यादा इलाका रूसी सेना के कब्जे में आ चुका है। यूक्रेन की स्वोबोदा नेशनल गार्ड बटालियन के कमांडर पेट्रो कुसिक ने बताया है कि सीविरोडोनेस्क और लिसिचांस्क की सड़कों पर लड़ाई चल रही है। गुरुवार को रूसी सेना ने डोनेस्क और लुहांस्क (डोनबास) के 20 से ज्यादा शहरों-कस्बों पर गोलाबारी की। इस गोलाबारी में 49 रिहायशी मकान ध्वस्त हुए हैं जबकि कई सार्वजनिक संपत्तियां को भारी नुकसान हुआ है। यूक्रेन की सेना टैंक और तोप की कमी से त्रस्त है। बावजूद इसके वह छोटे हथियारों से रूसी सेना का मुकाबला कर रही है।

sv news

यूक्रेन सरकार ने पश्चिमी देशों से अविलंब टैंक और तोप मांगी हैं। दक्षिण में खेरसान और जपोरीजिया में लड़ाई तेज हो रही है। यूक्रेनी सेना जहां खेरसान को रूसी कब्जे से छीनने का प्रयास कर रही है, वहीं रूसी सेना जपोरीजिया के आबादी वाले इलाकों पर कब्जे की कोशिश में है। जपोरीजिया में स्थित यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र पर रूसी सेना युद्ध के शुरुआती दिनों में ही कब्जा कर चुकी है। इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी जार पीटर द ग्रेट की 350 वीं जयंती पर कहा कि महान शासक ने अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए लगातार 21 साल तक युद्ध किया था। पुतिन के इस उल्लेख को यूक्रेन युद्ध से जोड़कर देखा जा रहा है। रूस ने यूक्रेन में भी लंबे समय तक युद्ध छेड़े रखने के संकेत दिए हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad