Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

समाधान दिवस में एसडीएम व सीओ ने समस्याओं का किया निस्तारण

 

Svnews

मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी) 

 क्षेत्राधिकारी अमिता सिंह उस वक्त विफर गयी, जब एक-एक करके अवैध कब्जे को लेकर दबंगई के कई मामले आए। इसी मामले में संबंधित हल्का एसआई की कार्यप्रणाली पर भड़क उठी। बता दें कि मेजा में  शनिवार को समाधान दिवस पर एसडीएम विनोद कुमार पांडेय तथा क्षेत्राधिकारी अमिता सिंह की उपस्थिति में समाधान दिवस आयोजित हुआ।जिसमें सर्वाधिक मामले राजस्व से संबंधित छाया रहा। इसी क्रम में अमिलिया कला के मौजा शिवपुरा से पहुंची निसंतान वृद्ध बेवा आदिवासी महिला ने मकान पर दबंगों द्वारा कब्जा की शिकायत दर्ज कराई। 

    वृद्ध महिला ने बताया कि वर्षों पूर्व पति रामदुलार को इंदिरा आवास मिला था। पति-पत्नी इसी आवास में रहा करते थे। कुछ वर्षों बाद पति की मृत्यु हो गई। वृद्ध महिला अकेले ही उसी आवास में रहा करती थी। बताया कि कुछ माह पूर्व शादी समारोह में गई थी। वापस आई तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और कुछ दबंग व्यक्ति घर पर कब्जा जमाए बैठे हैं। दबंग व्यक्ति लेहडी ग्राम सभा के मुस्लिम अली, मुजलिम अली, खुर्शीद अली तथा अकबर अली पुत्र गुलाब अली थे। वृद्ध महिला सुहागी देवी ने बताया कि कुछ माह पूर्व दबंगों की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई, थी लेकिन कार्रवाई आज तक नहीं हुई। दबंग आज भी बलपूर्वक कब्जा जमाए बैठे हैं और आए दिन जातिसूचक गाली के साथ मारने की धमकी भी देते हैं।

 भटौती गांव के अशोक कुमार पांडेय पुत्र रामदुलार पांडेय ने भी भूमिधर गाटा संख्या 1136 जमीन पर दबंगों के जबरन कब्जा करने की शिकायत की। बताया कि विपक्षी राधेश्याम पुत्र दुखी ने भी उक्त गाटा संख्या से 5 बिस्वा 10 धूर का बैनामा तहरीर कराया है। मामला एसडीएम न्यायालय में विचाराधीन है, बावजूद दबंगों की दबंगई जारी है। इसी कड़ी में नेवढ़िया निवासी मिथिलेश कुमार बिंद ने भी मकान निर्माण में दबंगों के अवरोध की शिकायत की। बताया कि विपक्षी मुनव्वर अली पुत्र स्वर्गीय करीमुल्लाह व उनके दो बेटे भुमिधरी जमीन पर मकान के निर्माण को रोक रहे हैं तथा गुंडा टैक्स की मांग कर रहे हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad