प्रयागराज (राजेश शुक्ला/जितेन्द्र शुक्ला)। जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बवाल हो रहा है। प्रयागराज में पुलिस पर पथराव किया गया है. पुलिस हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी भी पथराव जारी है।
जुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों में प्रदर्शन हो रहा है. दिल्ली में जामा मस्जिद के बाहर भारी प्रदर्शन हो रहा है. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी जुमे की नमाज के बाद भारी संख्या में नमाजी जमा हो गए. प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद पुलिस पर पथराव किया जा रहा है. पिछले एक घंटे से अलग-अलग इलाके में पथराव जारी है. पुलिस हालात पर काबू पाने की मशक्कत कर रहे हैं.
प्रयागराज के हालात को काबू करने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजी जा रही है. डीजीपी डीएस चौहान, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी लखनऊ पुलिस हेड क्वार्टर कंट्रोल रूम में मौजूद हैं. प्रयागराज में रुक रुक कर पथराव हो रहा है. आगजनी भी हुई है. पथराव के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।