टोल टैक्स से बचने को लेकर दुसरे रास्ते से निकल रहे वाहन, जिम्मेदार मौन
दुसरे रास्ते से बड़े वाहनों के जाने से लगता है जाम, परेशानी
करछना, प्रयागराज (दीपक शुक्ला/श्रीकांत यादव)। करछना के मुंगारी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स से बचने के लिए वाहन दुसरे रास्तों पर फर्राटा भरने लगे हैं। जिससे उन रास्तों पर जाम लगने की समस्या बढ़ गई है। टोल प्लाजा से संबंधित लोगों के मुताबिक जिम्मेदार लोग रुपए लेकर वाहनों का रास्ता बदल दे रहे हैं। जिससे टोल प्लाजा पर गाड़ियां नही पंहुच रही है। जिससे राजस्व का नुक़सान हो रहा है। टोल प्लाजा से संबंधित डॉ सत्येन्द्र सिंह के अनुसार एक सप्ताह से मिर्जापुर-प्रयागराज रोड पर गुजरने वाले वाहनों की संख्या कम हो गई। प्रयागराज की तरफ से आने वाले कुछ वाहन तो टोल प्लाजा पर पहुंचने के पहले ही रामपुर से घूम जाते हैं और मिर्जापुर की तरफ से आने वाले कुछ वाहन टोल प्लाजा के पहले से ही पचदेवरा रेलवे क्रासिंग से घूमकर निकल रहे हैं। जिससे राजस्व का नुक़सान हो रहा है। वहीं टोल टैक्स से बचने के लिए मुख्य मार्ग से दूसरे रास्ते से निकलने वाले वाहनों से वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिम्मेदार मौन हैं। वहीं कुछ ट्रक चालकों का आरोप है कि मानक से अधिक वसूली के साथ ही टोलकर्मियों द्वारा मारपीट किया जाता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पचदेवरा रेलवे क्रासिंग से वाहनों को निकलने पर क्रासिंग पर ही जाम लग जाता है जिससे रेलवे क्रासिंग बंद न होने से ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं। डॉ सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि समय रहते जिम्मेदार अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना होगा जिससे टोल टैक्स वसूली मे कमी न हो और छोटे रास्तों पर जाम की स्थिति न उत्पन्न हो।
