मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। अचानक टायर फटने से एक अनियंत्रित कार बाइक से भिड़ी, जिससे अपनी बेटी के अंतिम संस्कार में शामिल होने प्रयागराज आ रहे कार सवार एक व्यक्ति तथा बाइक सवार दो लोगों को गंभीर चोटें आयीं । तीन में दो घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु इलाज के लिए शहर भेजा गया।
मेजा थाना क्षेत्र के मेजा थाना क्षेत्र के औंता गाँव निवासी राम सागर व चोरबना अमिलिया गाँव निवासी राम कुबेर प्रजापति रविवार दोपहर 12 बजे अपने घर से बाइक से मांडारोड जा रहे थे । दोनों एक ही बाइक से जब प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग के मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया चौकी क्षेत्र के धरांवनारा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, उसी समय मिर्जापुर की ओर से आ रही एक अनियंत्रित कार का अचानक अगला टायर फट गया। कार नैनी निवासी विकास चला रहे थे और उसमें यतींद्र प्रताप शर्मा बैठे थे, जो अपनी बेटी के अंतिम संस्कार में शामिल होने सिंगरौली से नैनी आ रहे थे । टायर फटते ही कार अनियंत्रित होकर बाइक से भिड़ गयी, जिससे कार सवार यतींद्र शर्मा व बाइक सवार दोनों व्यक्तियों को गंभीर चोटें आयीं। सूचना पर पहुंच इलाकायी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को धरांवनारा नहर स्थित अंजनी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद बाइक सवार दोनों युवकों को इलाज व जांच के लिए शहर भेजा गया। कार सवार का इलाज जारी है।