मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। शराब के नशे में पति ने पत्नी को गालियाँ देते हुए पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पत्नी के तहरीर पर पति के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना क्षेत्र के सोबरी पयागपुर गाँव निवासिनी रन्नो देवी ने थाने में तहरीर दी कि उसके पति राम प्रसाद ने शराब के नशे में गालियाँ देते हुए उसे पीटे और जान से मारने की धमकी दिये। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।