नैनी, प्रयागराज (आदर्श शुक्ला)। योग साधना आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का एक सरल रास्ता है। सभी को योगा करना चाहिए। उक्त बातें मंगलवार 21 जून को आठवें अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर कल्याणी सेवा संस्थान वीरपुर करछना प्रयागराज मुख्यालय पर योग शिविर के आयोजन दौरान कल्याणी सेवा संस्थान के अध्यक्ष आकाश शुक्ला ने कही। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगा को एक अंतरराष्ट्रीय त्यौहार बना दिया जिसमें संपूर्ण विश्व बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है। इस वर्ष की थीम है मानवता के लिए योग आइए हम सब भी योगा को अपने जीवन में अपनाकर उसे निरोगी बनाएं। अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष आकाश शुक्ला, उपाध्यक्ष आदर्श शुक्ला, कोषाध्यक्ष श्रीमती कल्याणी देवी, एवं सदस्यगण श्रीमती संध्या शुक्ला, श्रीमती शालू शुक्ला तथा श्रीमती स्मृति शुक्ला एवं समाजसेवी माधव प्रसाद शुक्ला, सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रधर शुक्ला, श्रीमती श्यामा सिंह, विवान त्रिपाठी, अमन यादव, पंकज यादव, राधा देवी आदि उपस्थित रहे।