मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा के खौर गांव मे युवाओं ने वृक्षारोपण कर सपा नेता का जन्मदिन मनाया और उनकी लम्बी आयु की कामना किया।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह के जन्मदिन को लेकर मेजा के खौर गांव मे युवाओं ने वृक्षारोपण कर उनके लम्बी आयु व अच्छे स्वास्थ्य की कामना किया। वहीं श्री सिंह ने युवाओं का आभार प्रकट करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया और युवाओं से मिलने की इच्छा जताई है। इस मौके पर विकास सिंह, आशीष सिंह, विष्णुकान्त यादव, निकेत सिंह, अम्बुज यादव रहे।