मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मांडा क्षेत्र के 15 चिंहित मान्यता विहीन विद्यालयों को बीआरसी से नोटिस देकर शीघ्र विद्यालय बंद करने या मान्यता लेने की चेतावनी दी गई। पहले केवल दस विद्यालय चिंहित किये गये थे, लेकिन अब इनकी संख्या 15 हो गई है ।
मांडा विकास खंड के डाल्फिन पब्लिक स्कूल महुआंवकला, माँ विंध्यवासिनी पब्लिक स्कूल गुदनपुर, आरयनटी प्राइमरी विद्यालय शुकुलपुर, संत मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल दोहथा, संत गाडसे पूर्व माध्यमिक विद्यालय हाटा, सरस्वती विद्या मंदिर धरवासपुर, दिव्य ज्योति विद्या मंदिर टिकरी, डाक्टर भीमराव आंबेडकर पब्लिक स्कूल सिकरा, माँ मांडवी पब्लिक स्कूल खवास का तारा, भगवंती देवी जूनियर हाईस्कूल भवानीपुर, माधवेंद्र सिंह प्राइमरी विद्यालय सिकरा, आदिशक्ति माँ विंध्यवासिनी देवी जूनियर हाईस्कूल दोहथा, आदर्श सम्राट प्राथमिक विद्यालय मझिगवां, संत कबीर जूनियर हाईस्कूल मझिगवां, जंग बहादुर पटेल जूनियर हाईस्कूल हाटा को नोटिस देकर शीघ्र विद्यालय बंद करने या मान्यता लेने की चेतावनी दी गई है। बीआरसी की नोटिस के बाद ऐसे अमान्य विद्यालयों के प्रबंध तंत्र, अध्यापकों, अभिभावकों व छात्रों में हड़कंप मचा है ।