प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में राशन की दुकानों पर कैंप में आयुष्मान कार्ड बनेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी नानक सरन ने कहा कि अंत्योदय कार्ड धारक और उज्ज्वला लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने की दिशा में गांवों में कैंप लगाए जा रहे हैं। 5 से 20 जुलाई के बीच शुरू कैंप में पात्रता रखने वाले लोग कोटेदारों के यहां आवेदन कर सकेंगे। इसमें आशा कार्यकर्ता सहयोग करेंगी। उन्होंने कहा कि पात्रता रखने वाले लोग कोटेदार और आशाओं से संपर्क साधकर आयुष्मान कार्ड का लाभ लें और किसी भी राजकीय और चिन्हित अस्पतालों में प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क लाभ उठा सकेंगे। लोग अपनी पात्रता के लिए टोल फ्री नंबर 14555 पर काल कर सकते हैं।