मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
सोमवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष कोहड़ार गोविंद मिश्र ने लगभग 5 सौ लोगों को छायादार पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
अध्यक्ष ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब, किसान, युवा, मजदूर की सेवा करते हुए देश की उन्नाति एवं प्रगति के लिए संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है। मंडल अध्यक्ष उन्होंने लाभार्थियों से चर्चा करते हुए कहा कि अपने घर मोहल्ला में पौधा लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित कर अपने जीवन स्वस्थ रखने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में मंत्री अमरेश मिश्रा,दिनेश मिश्रा,मंडल महामंत्री मेजा कमलेश मिश्रा,कल्लू कोल,राम हजारी कोल,कलावती,राजकुमार,गगन पांडेय,रोशनलाल सहित 5 सौ लोगों उपस्थित रहे।