मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। अनवरत रोस्टिंग के बीच लो वोल्टेज के साथ जारी बिजली लोगों के लिए सिरदर्द बन गयी है। बिजली रहने पर भी फ्रिज, कूलर तो दूर, पंखे तक नहीं चल पाते।
मांडा क्षेत्र के मांडारोड, भारत गंज, हाटा, सुरवांदलापुर, नेवढ़िया आदि विद्युत उपकेंद्रों से 190 गांवों व 69 ग्राम पंचायतों की बिजली व्यवस्था है। पिछले एक महीने से अनवरत व अनियमित रोस्टिंग से लोग परेशान हैं। रोस्टिंग खत्म होने के बाद जब बिजली आती भी है, तो वोल्टेज इतना कम होता है कि कूलर, फ्रिज तो दूर, पंखे तक नहीं चल पाते। वोल्टेज कम होने पर पेयजल समूहों से पेयजल की भी आपूर्ति नहीं हो पाती, जिससे उमस भरी भीषण गर्मी में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि इन दिनों बिजली विभाग का पूरा ध्यान केवल वसूली पर ही सीमित है, विद्युत आपूर्ति के प्रति काफी लापरवाही बरती जा रही है। लोगों ने विभागीय अधिकारियों और जिला प्रशासन से विद्युत आपूर्ति में भी सुधार करवाने की मांग की है।