बोर्ड में प्लग लगाते समय हुई घटना
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। शुक्रवार सुबह क्षेत्र के चपौर गांव में बिजली के बोर्ड में प्लग लगाते समय एक युवक की मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अश्वनी कुमार पटेल उर्फ मञ्जय (32) शुक्रवार सुबह लगभग सात बजे बिजली के बोर्ड में प्लग लगाते समय करंट की चपेट में आ गया। परिवार वालों ने युवक को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर ले गये, जहाँ प्राथमिक परीक्षण के उपरांत चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मार्मिक चित्कार से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। दीपनारायण पटेल रेलवे में नौकरी करते हैं, उनके चार पुत्र हैं जिसमें मृतक दूसरे नंबर का पुत्र है। मृतक युवक की माता लक्ष्मीना देवी, पत्नी संजू देवी का रो रोक बुरा हाल हो रहा था। पिता के मौत से बेटे शिवा (11), प्रतीक (5) पूरी तरहस्तब्ध थे। घटना से चाचा दिलीप कुमार और सभी परिवारीजन शोक संतप्त दिखे। जिंदा होने की उम्मीद में युवक के मृत शरीर पर सगे सम्बन्धियों द्वारा घंटों गर्म राख मला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।