मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। मेजा के लोकतंत्र स्वतंत्रता सेनानी का निधन हो गया। जिनके अंतिम संस्कार मे पहुंची मेजा पुलिस ने सलामी दी।
बता दें कि मेजा के सिरसा (महुआकोठी) गांव निवासी लोकतंत्र स्वतंत्रता सेनानी पण्डित नीलकंठ मिश्रा पुत्र स्व माता सेवक मिश्रा का सोमवार को निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। सिरसा के छतवा गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
लोकतंत्र स्वतंत्रता सेनानी के अंतिम संस्कार में प्रयागराज पुलिस लाइन से आए पुलिस के जवानों के साथ थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी सिरसा जगदीश कुमार, दरोगा अमृत जायसवाल सहित मेजा पुलिस टीम ने उन्हें सलामी दी। सन् 1975 मे हुए 21 महिने के आपातकाल घोषित के दौरान इन्होने प्रतिभाग किया था। अंतिम संस्कार मे खण्ड विकास अधिकारी ब्रह्मपाल सिंह, सिरसा नगर पंचायत अध्यक्ष पप्पू यादव, टेक्निकल इंजीनियर उदयवीर, सभासद कल्लू केशरी, लखन केशरी सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।