Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

श्रावणी मेला को लेकर श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, आज से करेंगे जलार्पण

 

sv news

suraj varta.in
आस्था धर्म डेस्क

आज गुरुवार 14 जुलाई 2022 है। आज से सावन मास की शुरूआत होने वाली है. झारखंड के देवघर में मंगलवार यानी 13 जुलाई से अंतर्राष्ट्रीय श्रावणी मेला 2022 का शुभारंभ हो गया. मेला के उद्घाटन के साथ ही अब कांवरिया पथ का शुभारंभ भी हो गया है. इसके अलावा देश भर के श्रद्धालु देश भर के शिवालय में कल जलार्पण करने वाले हैं. 

मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. श्रद्धालु अपने भोलेनाथ से मिलने के लिए कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं वहीं प्रांगण में श्रद्धालु फूल अगरबत्ती और आरती करते हुए दिखे.

sv news

*श्रावणी मेला में इस बार रेलवे नहीं लेगा सरचार्ज*
देवघर : दो साल बाद श्रावणी मेला के आयोजन के बीच रेलवे ने श्रद्धालुओं और कांविरयों को बड़ी राहत दी है. रेलवे श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन तो चला ही रहा है. इस बार श्रावणी मेला में लगने वाला पांच रुपये अतिरिक्त चार्ज भी नहीं लेने का फैसला लिया है. पहले रेलवे सावन के महीने में मेला को लेकर प्रति यात्री पांच रुपये चार्ज लेता था. सरचार्ज नहीं लेने से सबसे अधिक सुविधा लोकल व पैसेंजर ट्रेनों से सफर करने वाले गरीब-मध्यम वर्ग के रेल यात्रियों को होगी. रेलवे के अनुसार करीब 30 प्रतिशत अधिक श्रद्धालुओं व यात्रियों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसे लेकर सुरक्षा और सुविधा का ख्याल रखते हुए कई कदम उठाये गये हैं. स्टेशनों पर हजारों पुलिस कर्मियों के साथ रेल कर्मियों की भी ड्यूटी लगायी गयी है. जसीडीह स्टेशन पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त 18 टिकट काउंटर लगाये गये हैं. वहीं, देवघर, बैद्यनाथधाम व बासुकिनाथ स्टेशन पर भी अतिरिक्त टिकट काउंटर लगाये गये हैं. टिकट जांच के लिए भी अतिरिक्त कर्मियों को लगाया गया है.

*बाबाधाम में हर दिन अलग रंग का होगा शीघ्र दर्शनम स्मार्ट कार्ड*
देवघर : श्रावणी मेले के दौरान गुरुवार से बाबा मंदिर में सुरक्षा के मद्देनजर शीघ्रदर्शनम स्मार्ट कार्ड हर दिन अलग-अलग रंगों में जारी होगा. किस दिन किस रंग का कार्ड होगा, यह मंदिर प्रशासक के अलावा किसी अन्य को जानकारी नहीं होगी. मंदिर से मिली जानकारी के अनुसार, स्मार्ट कार्ड में किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं हो, इसके लिए यह निर्णय लिया गया है. जानकारी के अनुसार, इन कार्ड में अगर किसी तरह की छेड़छाड़ का प्रयास भी किया गया, तो कार्ड को स्कैन करते ही पकड़ में आ जायेगा. पांच रंगों में ब्लू, पर्पल, स्काई ब्लू, हरा व केशरिया रंग का कूपन जारी होगा.

*खूंटी के आम्रेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ेगी भीड़*
खूंटी के अंगराबारी स्थित आम्रेश्वर धाम में गुरुवार गुरुवार की सुबह छह बजे डीसी शशि रंजन विधिवत पूजा-अर्चना कर श्रावणी मेला की शुरुआत करेंगे. इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिया जायेगा. श्रद्धालु स्थानीय बनई नदी से जल लेकर बाबा आम्रेश्वर धाम में जलार्पण करेंगे.

श्रावणी मेला में वीआईपी, वीवीआईपी और आउट ऑफ टर्न दर्शन पूरी तरह रहेगा बंद
श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में वीआईपी वीआईपी और आउट ऑफ टर्न दर्शन करने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई है.बुधवार को श्रावणी मेला के उद्घाटन समारोह में देवघर के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि 2015 के बाद राज्य सरकार के निदेशानुसार राजकीय श्रावणी मेला के दौरान वीआईपी, वीवीआईपी एवं आउट ऑफ टर्न दर्शन पूर्णरूप से बंद रहेगा.ऐसे में आवश्यक है कि आप सभी इस दिशा में सहयोग करें, ताकि बाबाधाम आने वाले देतुल्य श्रद्धालुओं को जलार्पण में किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े.

*12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है बाबा वैद्यनाथ मंदिर*
बाबा वैद्यनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और यहां सावन और भादो महीने में लाखों लाख श्रद्धालु उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर बाबा भोलेनाथ की नगरी पहुंचते हैं. ऐसे में आज पूर्णिमा है और आज से ही श्रवाणी मेला का आगाज हो चुका रहा है.

*श्रावणी मेला का शुभारंभ*
13 जुलाई से अंतर्राष्ट्रीय श्रावणी मेला 2022 का शुभारंभ हो गया. मेला के उद्घाटन के साथ ही अब कांवरिया पथ का शुभारंभ भी हो गया है. इसके अलावा देश भर के श्रद्धालु देश भर के शिवालय में कल जलार्पण करने वाले हैं.

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad