मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ला/विमल पाण्डेय)। करछना विधान सभा के निवर्तमान विधायक आनन्द कुमार पाण्डेय उर्फ कलक्टर पाण्डेय ने सांसद इलाहाबाद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी से मिलकर जनसमस्याओं संबंधी दो ज्ञापन सौंपते हुए उन पर अविलम्ब कार्रवाई कराये जाने की मांग की है।
निवर्तमान विधायक करछना व भाजपा के वरिष्ठ नेता कलक्टर पाण्डेय ने सांसद इलाहाबाद से मिलकर उरूवा विकास खंड अंतर्गत उंचडीह मदरामुकुंदपुर मार्ग से शम्भू का पूरा भारतीया बस्ती तक लगभग 250 मीटर संपर्क मार्ग व जयराम का पूरा डोहरिया में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित करवा कर विद्युत संचालित कराने। कोढ़निया हरिजन बस्ती में 10 केवीए के स्थान पर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने व मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग से महासीपुरा संपर्क मार्ग से राजेंद्र नाथ त्रिपाठी के घर तक संपर्क मार्ग लगभग 150 मीटर की स्वीकृति करने। बिरतिया (बंधवा) गांव में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर एवं 10 पोल से बिजली पहुंचाने के लिए ज्ञापन सौंपा।